Headlines

सावन 22 जुलाई से शुरु, पांच पड़ेगें सोमवार

सावन का शुभ महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. इसे कुछ जगहों पर ‘श्रावण मास’ के नाम से भी जाना जाता है. यह हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना है, जो देवों के देव महादेव और उनकी अर्धांगिनी देवी पार्वती को समर्पित है. शिव भक्त पूरे महीने उनकी विशेष पूजा करते हैं और सोमवार को व्रत रखते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सावन में भगवान शिव अपने भक्तों की हर मनोकामना को जल्द ही पूरी कर देते हैं. सावन माह में कांवड़ यात्रा भी की जाती है जिसे विशेष पुण्यकारी माना गया है. सावन में की जाने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त कांवड़ कंधों पर लेकर हरिद्वार से गंगाजल लेने जाते हैं और वहां से जल लेकर अपने आसपास के शिव मंदिरों में शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना है. ऐसा कहते हैं कि इस महीने में शिव भक्ति करने पर भोलेनाथ शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सावन के दौरान महादेव ही समस्त सृष्टि का संचालन करते हैं, क्योंकि इस दौरान जगत के पालनहार भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. भगवान विष्णु के शयनकाल को कहा जाता है. चातुर्मास 4 महीने के लिए होता है. हर साल श्रावण माह की शुरुआत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. शुभ संयोग से इस साल सावन माह की शुरुआत सोमवार से हो रही है. इस दिन भगवान शिव की आराधना करने से व्यक्ति को कई गुना फल की प्राप्ति हो सकती है. अगर कोई भी शिव भक्त 16 सोमवार के व्रत शुरू करना चाहता है, तो सावन से इसकी शुरुआत कर सकता है. सावन माह से सोलह सोमवार की शुरुआत करना सबसे शुभ माना जाता है.

सावन 2024 में पड़ेंगे 5 सोमवार

हर बार सावन में 4 सोमवार पड़ते हैं, लेकिन इस बार सावन के महीने में चार नहीं बल्कि पांच सोमवार पड़ने वाले हैं. सावन सोमवार पर भक्त देश भर के कई शिव मंदिरों में पहुंचते हैं. हिंदू धर्म के 12 ज्योतिर्लिंगों में सावन के दौरान भारी संख्या में शिव भक्त दर्शन करने के लिए उमड़ते हैं. सावन के पहले दिन ही सोमवार है. ऐसे में सावन महीने का पहला सोमवारी का व्रत 22 जुलाई 2024 को रखा जाएगा. इसके बाद 29 जुलाई 2024 को दूसरा सोमवारी व्रत, 5 अगस्त 2024 को तीसरा सोमवारी व्रत रखा जाएगा. वहीं, 12 अगस्त 2024 को चौथा सोमवार है और 19 अगस्त 2024 को सावन का आखिरी सोमवार का व्रत रखा जाएगा. इस दिन सावन पूर्णिमा भी है.

सावन में रखा जाता है मंगला गौरी व्रत

सावन में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करने के अलावा मनोवांछित फल पाने के लिए सोमवारी और मंगला गौरी व्रत भी रखा जाता है. शिव पुराण में सोमवारी व्रत की महिमा का वर्णन मिलता है. स्त्री और पुरुष दोनों ही सावन सोमवार का व्रत रखते हैं. सावन सोमवार का व्रत करने से विवाहित महिलाओं को सुख -सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है. साल 2024 में सावन का महीना या श्रावण माह कब से शुरू हो रहा है, इसकी डेट को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, कि आखिर सावन कब से शुरू होगा. आइए आपकी इसी कंफ्यूजन को दूर करते हुए बताते हैं कि सावन का महीना  22 जुलाई से से शुरु,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *