नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। दबंगों ने खेत में खड़ी फसल जोत डाली। पीडि़ता ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला दमोह निवासी पीडि़ता सक्षम गंगवार पुत्री बृजेश गंगवार ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी गांव में ही बंटवारे की खेती है। जिसमें उसने अपनी फसल बो रखी थी। जिस पर आरोपीगणों ने गलत बंटवारा होने की बात कहकर पीडि़ता की फसल जोत डाली। जब पीडि़ता को इस मामले की जानकारी हुई, तो पीडि़ता गांव पहुंची और आरोपीगणों द्वारा किये गये कृत्य का विरोध किया, तो आरोपीगण लड़ाई झगड़े पर उतारु हो गये। तब पीडि़ता थाने आयी और थाना पुलिस को गांव के ही नामजद आरोपी इंद्रेश गंगवार और पप्पू पुत्र रामफल, सीतांश उर्फ देवांश पुत्र इंद्रेश आदि के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। थाना पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
दबंगों ने जोत डाली खेत में खड़ी फसल
