Headlines

एनसीसी कैडेट्सों ने कारगिल विजय दिवस पर रीथ चढ़ाकर मनाया रजत जयंती महोत्सव

शहीद सैनिकों को याद कर किया वृक्षारोपण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कारगिल युद्ध में विजय हासिल किए जाने के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग आफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के निर्देशन में 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में शहीद हुए जावाजों की स्मृति में एनसीसी कैडेट्स के साथ फतेहगढ़ स्थित शहीद स्मारक पर रजत जयंती महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजन हेतु म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर को एकमांडिंग आफिसर कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत म्युनिसिपल कॉलेज फतेहगढ़, डीएन डिग्री कॉलेज फतेहगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़, आर्मी पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाकर कराया गया। शहीद स्मारक पर लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर, कर्नल रविंद्र सिंह, 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र (रीथ) भेंट कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा किया गया। आर्मी पब्लिक स्कूल की एनसीसी कैडेट श्रेया यादव, कैडेट सौर्य, डीएन डिग्री कॉलेज की एनसीसी कैडेट दिव्या ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अपना भाषण प्रस्तुत किया। वही लेफ्टिनेंट के गिरिजा शंकर ने कहा कि कारगिल युद्ध 3 मई 1999 को शुरू हुआ था। इस घटना को पाकिस्तान फौज द्वारा गद्दारी करते हुए अंजाम दिया गया। वहां के निवासी द्वारा कारगिल की पहाडिय़ों में पाकिस्तान सेना के कुछ जवानों द्वारा चहल-पहल की जानकारी दी गई। 4 जुलाई 1999 को टाइगर हिल पर हमला किया गया। 4875 पॉइंट पर कैप्टन विक्रम दत्ता तथा राइफलमैन संजय कुमार द्वारा अपने साथियों के साथ हमला किया गया। जिसमें कैप्टन विक्रम दत्त शहीद हो गए। जिनको मारणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया। वहीं राइफलमैन संजय कुमार को भी परमवीर चक्र से नवाजा गया। 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल में विजय हासिल की। जिस कारण इसी दिवस को प्रतिवर्ष यह कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानियों के लगभग 2000 सैनिकों को मार गिराया, जबकि भारतीय सेना में भी लगभग 523 जवान शहीद हुए तथा 1300 से अधिक घायल हो गए। शहीद स्मारक पर रजत जयंती महोत्सव मनाने के उपरांत लगभग 75 एनसीसी कैडेट्स ने 65 पौधों का वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का समापन आर्मी पब्लिक स्कूल में कर्नल रोमिल शर्मा तथा प्रधानाचार्य संजीव कुमार द्वारा एनसीसी कैडेट्स को शहीदों की शहादत को कभी न भूलने की बात कहते हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए जावांजों की वीडिया क्लिप को दिखाकर किया गया। इस अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल के लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा, डीएन डिग्री कॉलेज के केयरटेकर डॉ0 सत्येंद्र सिंह, सूबेदार शैलेंद्र सिंह, नायक सूबेदार बृजेश सिंह, बीएचएम संजय, हवलदार मनोज, बीबी राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *