
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मेरापुर पुलिस ने वारंटी सहवीर उर्फ श्यामवीर पुत्र गोरेलाल निवासी उनाशी व अशोक कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी रुकैया खालिद दादपुर को किया गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।