
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत के मामले में परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामलेे को संभाला। पांचाल घाट स्थित चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और परिजनों को काफी समझाया बुझाया।
थाना कादरीगेट में दी गयी तहरीर में मृतका सुरीति के पति नीरज कुमार ने दर्शाया कि वह जब सुरीति को कुलवंती हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, तो उसकी हालत ठीक थी। जहां चिकित्सक ने उसे भर्ती कर लिया और इलाज शुरु किया। करीब दो घंटे बाद चिकित्सक ने बच्चे की मौत हो जाने की तहरीर दी । तब पीडि़त ने कहा कि पत्नी को बचा लीजिए। आपरेशन कर दें या मेरी छुट्टी कर दे। पर शाम तक पत्नी का भी निधन हो गया। तब चिकित्सकों ने यह कहा कि अब कहीं भी जाकर इलाज करा सकते हो। जब पीडि़त ने विरोध किया तो चिकित्सक ने गालियां देकर बाहर निकाल दिया। पीडि़त ने संबंधित अस्पताल व चिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।