Headlines

आज 40 पार हो जाएगा पारा, दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट!

एक बार फिर तापमान ने 1.5 डिग्री की अलर्ट लाइन को किया पार

कहीं गर्मी तो कहीं बारिश… देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, राजस्थान और गुजरात के कुछ जिलों में लू जैसी स्थिति बनी हुई है. मेघालय, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक, बिहार और झारखंड में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने दिल्ली में आज यानि 9 अप्रैल को हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली का आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 10 अप्रैल को भी दिल्ली का लगभग यही हाल रहने वाला है. अधिकतम तापमान एक डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 10 अप्रैल को भी हीटवेव का अलर्ट है.

〈<लगातार बढ़ते पारे के साथ ही पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन का खतरा और बढता जा रहा है। इसकी बानगी तापमान में हो रही बढ़ोतरी से साफ दिखती है।  वहीं, मार्च में एक बार फिर तापमान ने 1.5 डिग्री की चेतावनी रेखा को पार किया। यूरोपीय संस्था कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (सी3एस) ने तो अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि बीता मार्च जलवायु इतिहास का दूसरा सबसे गर्म रहा मार्च रहा। इस दौरान तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। >〉

12 अप्रैल को दिल्ली में हो सकती है बारिश

11 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक दिल्ली में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. सतह पर तेज हवाएं चलने का अनुमान है. अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. 11 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और 12 अप्रैल को 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. 12 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ बारिश का भी अनुमान है.

केरल, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में बारिश का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में हवाओं का निम्न दबाव कई राज्यों में बारिश लाएगा. तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कर्नाटक के कुछ जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है. बिहार और झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कुछ जिलों में आज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.नये पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश की संभावना है. आज से लेकर 11 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की संभावना है.

〈< इस साल मार्च का वैश्विक औसत तापमान 14.06 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औद्योगिक युग से पहले की तुलना में 1.6 डिग्री अधिक था। इस तरह फिर एक बार तापमान ने 1.5 डिग्री की चेतावनी रेखा को पार किया। 1991 से 2020 के औसत की तुलना में यह वृद्धि 0.65 डिग्री रही। मार्च 2024 अब तक का सबसे गर्म मार्च था और इस बार का अंतर उससे मात्र 0.08 डिग्री रहा। 2016 के मुकाबले भी इस बार तापमान 0.02 डिग्री अधिक  रहा। बीते 21 महीनों में से 20 में तापमान औद्योगिक काल से पहले की तुलना में 1.5 डिग्री से ज्यादा रहा। अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक का औसत तापमान 1.59 डिग्री अधिक रहा, जबकि 1991 से 2020 की तुलना में यह अंतर 0.71 डिग्री दर्ज किया गया।>〉

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *