हरदोई, समृद्धि न्यूज। गुरुवार को जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से कार्तिक पूर्णिमा पर बेरियाघाट पर आयोजित होने वालेे मेला मार्ग व घाट की तैयारियों के सम्बन्ध में निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला आयोजन स्थल पर पेयजल व शौचालय आदि की उचित व्यवस्था करायी जाए। पार्किंग की व्यवस्था उचित स्थान पर की जाए। एम्बुलेंस को तैनात रखा जाए। अग्निशमन की उचित व्यवस्था की जाए। मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए घाट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें लगातार गश्त करती रहें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और श्रद्धालुओं को सुरक्षित महसूस हो। सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। पर्याप्त संख्या में गोताखोरों की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल पर प्रकाश आदि की व्यवस्था की जाए। सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
