Headlines

विभिन्न प्रांतों की भेषभूषा में निकाली गई एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा

शहर के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों व समाजसेवियों एवं बच्चों ने लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य ने एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में सम्पूर्ण भारत की संस्कृति और राष्ट्रीयता की झलक देखने को मिली। बुधवार को नगर के प्राचीन कालीन शिव मंदिर पांडेश्वर नाथ से यात्रा का प्रारंभ हुई। यात्रा में विभिन्न प्रांतों की भेषभूषा में कला साधक व छात्र-छात्राएं कदम ताल करते नजऱ आए। एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा में भारत माता जय श्री राम के उद्घोष से पूरा बाजार गूंज उठा यात्रा का विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व्यापारियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में सबसे आगे साहस इंडिया ग्रुप डीजे साउंड पर देश भक्ति गीतों पर संयोजक अमन अवस्थी राष्ट्रिय ध्वज के प्रस्तुति देते नजऱ आए। ब्रह्माकुमारी बीके शोभा बहन के नेतत्व में शिव परिवार के साथ मौजूद रहीं। जिला गंगा समिति नमामि गंगे की जिला परियोजनाधिकारी निहारिका ने छात्र-छात्राओं के गंगा मेरी शान का संदेश दिया।

एश्यिन कम्प्यूटर की आकांक्षा सक्सेना द्वारा मिजोरम, पश्चिम बंगाल, केरल, उड़ीसा प्रांत की वेशभूषा में छात्र-छात्राएं रहीं। सीपी इंटर नेशनल विद्यालय की गुजरात, सरस्वती विद्या मंदिर पंजाब, डीएसबीडी गोवा, स्वामी रामानंद बालिका राजस्थान, सरस्वती शिशु मन्दिर हरियाणा, शिवानन्द एजुकेशन महाराष्ट्र, कनौडिया उत्तर प्रदेश, एसएल मेमोरियल भगवा टोली, मार्डन पब्लिक स्कूल जम्मू कश्मीर, सरस्वती विद्या मन्दिर मधु प्रदेश, प्रीतू वर्मा मणिपुर, रोहित शर्मा तमिल नाडु, भारत की विनिन्न नदियों का प्रतीकात्मक स्वरूप महीयशी महादेवी विद्यालय की छात्राएं, स्वामी विवेक नन्द कालेज ऑफ नर्सिंग की छात्र-छात्राएं नर्सिंग ड्रेस में मौजूद रहीं। यात्रा में संघ का घोष, ढोल नगाड़ा, महारानी लक्ष्यबाई स्नेहा, वीरशिवा जी समर्पित शुक्ला, अयोध्या श्री राम मन्दिर झांकी, भारत माता के स्वरूप में गुंजन मिश्रा स्वरूप रहें। श्री राम मन्दिर अयोध्या झांकी पर पूरा जन समूह गीतों की धुनों पर झूमता नजऱ आया। इसी के साथ रस्तोगी इंटर कालेज, भारतीय इण्टर कालेज स्काउट ड्रेस में रहे। यात्रा में बुंदेलखंड का दिवारी लोक नृत्य, सपेरा बीन करतब करते हुए आकर्षण का केन्द्र रहे।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच, गायत्री परिवार, पतंजलि योग गु्रप, अंतर्राष्ट्रीय मनवाधिकार, ब्रह्माकुमारी परिवार, महिला मोर्चा कर्तव्य, साहस इंडिया गु्रप सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाएं संगठन, यात्रा में शामिल रहें। यात्रा पांडेश्वर नाथ मन्दिर से शुरू होते हुए चौक, घुमना, लालगेट, होते हुए स्वराज कुटीर में संपन्न हुई। शिवानंद एजूकेशन सेंटर भिड़ौर चिलसरा के बच्चों ने विभिन्न परिधानों की भेषभूषा में शामिल हुए। प्रबंधक पंकज यादव, चेयरमैन शुभम यादव हनी, डायरेक्टर चारु हनी यादव ने यात्रा में भाग लिया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, नवनीत गुप्ता, सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रवीण, मयंक, दिलीप कश्यप, सुबोध शुक्ल, समरेंद्र शुक्ल, रविन्द्र भदौरिया, रोहित दीक्षित, प्रमोद दीक्षित, विश्वाश गुप्ता, राहुल राजपूत, दीपक रंजन सक्सेना, विनोद अग्निहोत्री, अमन अवस्थी, अनिता द्विवेदी, अर्चना द्विवेदी, स्वेता दुबे, कपिल गुप्ता आदि मौजूर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *