तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति चुटहिल

संकिसा, समृद्धि न्यूज। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव जरहरी निवासी सूरज मिश्रा पुत्र उमेश चंद्र मंगलवार को अपने घर से अपनी पत्नी पूजा मिश्रा को बाइक पर बैठाकर अचरा बाजार जा रहे थे कि तभी अचरा अलीगंज मार्ग अचरा तकीपुर गांव के सामने पहुंचते ही पीछे से तेजी व लापरवाही से चलाते हुए आ रहे ट्रक चालक ने सूरज की टीवीएस बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सूरज की पत्नी पूजा मिश्रा ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूरज बाइक सहित दूर जा गिरे। सूरज भी चुटहिल हो गए। टक्कर लगने के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जब इसकी भनक अचरा चौकी पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। जानकारी मिलते ही मेरापुर थाना प्रभारी अजब सिंह ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस से परिजन मांग करने लगे की चालक को घटना स्थल पर बुलाया जाए। गुस्साए परिजनों ने अचरा अलीगंज मार्ग पर लकड़ी डालकर अवरुद्ध कर दिया और ईंट पत्थर मार कर ट्रक के शीशे तोड़ दिए। ट्रक में ईंटें लोड थीं। थाना प्रभारी ने परिजनों को समझाया पर वह चालक को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर डटे रहे। कायमगंज सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने सूरज व उनके परिजनों को काफी समझाया बुझाया। तब जाकर 1 घंटे बाद जाम खोला जा सका। पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पूजा अपने पीछे एक पांच वर्षीय पुत्र लव को बिलखता छोड़ गई। सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि चालक पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *