एडीओ पंचायत कृष्ण पाल सिंह ने सरकार की गिनाई कल्याणकारी योजनायें
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकासखंड कार्यालय सभागार में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकासखंड कार्यालय के सभागार परिसर में एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह की अध्यक्षता में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह प्रशासन चला गांव की ओर के तहत कार्यक्रम का किया गया। एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह ने सभी को बताया कि अब सरकार ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कार्यरत कार्य कर रही है। जिससे सरकार का सुशासन सप्ताह कार्यक्रम प्रशासन चला गांव की ओर के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह ने बताया की जो सरकार की मंशा है उसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है और इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों पर अपना ध्यान लगाए हुए है। जिससे कि सुशासन सप्ताह प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इस मौके पर एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह, सचिव बृजेश यादव, इंदल बाबू तथा ग्रामीण मौजूद रहें।
ब्लाक नवाबगंज में प्रशासन चला गांव की ओर के तहत हुआ कार्यक्रम
