मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव मदनपुर निवासी महावीर जाटव का 27 वर्षीय पुत्र सुधीर बीती रात्रि समय लगभग 10 बजे घर आ रहा था, तभी पैर फिसलने से तालाब में डूबकर मौत हो गई। जिसकी फौती सूचना मृतक के पिता महावीर जाटव ने कोतवाली में दी। चौकी इंचार्ज रमेश सिंह ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मदनपुर निवासी महावीर जाटव के 27 वर्षीय पुत्र सुधीर सिंह बीती रात्रि लगभग 10 बजे मजदूरी करके वापस आ रहा था। घर के बाहर बैठे पिता महावीर ने आते हुए मृतक को देखा था, लेकिन घर के बाहर बने तालाब में पैर फिसलने से तालाब में गिर गया, जिसको पिता ने नहीं देख पाया। जब सुधीर घर नहीं पहुंचा, तो पिता ने खोजबीन की। जब पुत्र का पता नहीं लगा, तब परेशान होकर तालाब में टॉर्च से देखा। लगभग रात्रि 12 बजे सुधीर का शव तालाब के ऊपर उतरा रहा था। परिजनों ने शव को तालाब से बाहर निकाला। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था तथा मृतक दो बड़े भाई मनीष व अवनीश उर्फ चाहु है। मृतक की शादी नहीं हुई थी। मृतक व उसके पिता मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। मदन कुमार चौकी इंचार्ज रमेश सिंह ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घर जा रहे युवक की तालाब में डूबकर मौत, घर में मचा कोहराम
