फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 14 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति व छोटे बच्चे को तमंचे के साथ खेलते देखा गया, उक्त वीडियो का संज्ञान लेकर जानकारी की गयी, तो वायरल वीडियो में विनय चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम वीरसिंहपुर थाना राजेपुर का होना पाया गया। थाना राजेपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त विनय चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह को गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 90/25 धारा-3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
सोशल मीडिया पर तमंचे से खेलने वाला युवक गिरफ्तार
