संकिसा, समृद्धि न्यूज। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नौगांव नगला दिसी में ओम प्रकाश सिसोदिया की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
ओम प्रकाश सिसोदिया मेरापुर क्षेत्र के गांव नगला दिसी निवासी राम रतन सिसोदिया का 26 वर्षीय विवाहित पुत्र था। शनिवार रात ओम प्रकाश अपने घर में लगे बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहे थे, की तभी उनके करंट लग गया। जिससे वह बेहोश हो गए। ऐसे में परिजन उन्हें उपचार हेतु सीएचसी कायमगंज लिए जा रहे थे की, तभी उनकी रास्ते में मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। रविवार को मेरापुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ओमप्रकाश के एक तीन वर्षीय पुत्र अभी व एक वर्षीय पुत्री है। घटना के बाद से मृतक ओमप्रकाश की पत्नी प्रीती देवी, माता गंगा देवी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
विद्युत करंट से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
