नगर मजिस्टे्रट को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रदेश में बदहाल विद्युत व्यवस्था और घंटों पॉवर कट के मुद्दे पर योगी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इं0 नीरज प्रताप शाक्य के नेतृत्व में कलेक्टे्रट पहुंचकर आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही नगर मजिस्टे्रट को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में दर्शाया कि पूरे प्रदेश में बिजली की कटौती से लोग त्रस्त है। जनपद में बिजली की कटौती और लगातार महंगी हो रही बिजली की मार जनता झेल रही है। विद्युत कटौती व महंगी बिजली के विरोध में कलेक्टे्रट पहुंचकर आप नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। चिलचिलाती धूप में घंटों कटौती होने से जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में 10 से 12 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। जिसके चलते आम आदमी को अपने दैनिक जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों का पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है, घरों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है और व्यवसायिक गतिविधियां भी ठप हो रही हैं। किसानों को भी बिजली कटौती के कारण अपनी फसलों की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है, जिससे उनकी फसलें खराब हो रही हैं और उनकी आय प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या है, लेकिन सरकार इस समस्या से निपटने के बजाए लगातार बिजली की दरों में वृद्धि के काम में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्राइवेट कंपनियों को बिजली बिल निकालने का ठेका देने से भी आम आदमी पर फर्जी बिजली बिलों का बोझ बढ़ गया है। प्राइवेट कंपनियों द्वारा घरों में जाकर मीटर रीडिंग लेने के बजाय मनमाने तरीके से लोगों की बढ़ी मीटर रीडिंग भरकर जो भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम चलाए जा रहा है उस पर सरकार पूरी तरह मौन है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि कटौती बंद कर 24 घंटे बिजली दी जाये। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, जगतपाल शाक्य, जर्मन सिंह यादव, किशनपाल सिंह यादव, राघवेंद्र यादव, कंचन यादव, अंकुश सिंह चौहान, साहब सिंह, नदीम खान, रोशन खान, प्रमोद प्रकाश सक्सेना, विकास सिंह राठौड़, हरिश्चंद्र, यादव सिंह शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।
बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
