Headlines

अभा हेमवती नन्दन बहुगुणा ने बार एसो0 के निर्वाचित पदाधिकारियों का किया स्वागत

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय हेमवती नन्दन बहुगुणा स्मृति समिति द्वारा बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिथलेश अग्रवाल एवं राजा शमशी ने इन पदाधिकारियों को स्मृतिचिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान किये। मिथलेश अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि निर्वाचित कार्यकारिणी विभिन्न फूलों का एक गुलदस्ता है। राजा शमशी ने अपने सम्बोधन में निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष आदेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर राजकुमार सिंह राठौर एडवोकेट, श्रवण कुमार चतुर्वेदी, सदानन्द शुक्ला, शशिभूषण दीक्षित, राजीव बाजपेई एडवोकेट, कार्तिकेय तिवारी, सरदार जगदीप सिंह छावड़ा, सूर्य प्रकाश भारद्वाज, जौली राजपूत, विवेक अग्निहोत्री, वसीमुजमा खाँ, प्रीती तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *