Headlines

संदिग्ध अवस्था में महिला का पड़ा मिला शव, हत्या का आरोप

*पति सहित पांच ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज
कंपिल, समृद्धि न्यूज।
संदिग्ध अवस्था में महिला का शव कमरे में पड़ा मिला। मायके वालों ने महिला की हत्या का आरोप लगाया। मृतका की मां की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी रोहित की पत्नी का शव तीन दिन पूर्व कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला था। मौके पर पहुंचे मृतका के माता पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मृत्यु फांसी लगने से हुयी। बीते गुरूवार जनपद एटा थाना राजा का रामपुर के गांव नगला रट्टे बिलसड़ पट्टी निवासी ममता ने दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी गौरा का विवाह लगभग 15 माह पूर्व बहलोलपुर निवासी श्यामाचरन के पुत्र रोहित के साथ हुआ था। शादी में दिए गए दहेज से बेटी के ससुरालीजन संतुष्ट नही थे। अतिरिक्त दहेज में सोने की चैन व मोटर साइकिल की मांग पर मारपीट करने लगे। अतिरिक्त दहेज न देने पर बेटी की हत्या कर दी। माता की तहरीर पर पति रोहित, सास नेम श्री, ससुर श्यामा चरन, चचिया सास रूबी व चाचा टीटू के खिलाफ गुरूवार देर रात दहेज हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *