Headlines

एसीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण, लगायी फटकार

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। एसीएमओ ने सीएचसी का निरीक्ष कर आशा बहू व बीसीपीएम के साथ बैठक कर आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की। कमी मिलने पर एसीएमओ ने फटकार लगायी।
एडिशनल सीएमओ दलवीर सिंह ने सीएचसी में पहुंचकर प्रभारी डॉ0 लोकेश शर्मा, आशा बहू तथा बीसीपीएम के साथ बैठक कर आयुष्मान कार्ड की प्रगति के बारे में जानकारी की। आयुष्मान कार्ड एक दिन में दो या चार कार्ड बनने की बात सामने आने पर चिकित्साधीक्षक डॉ0 लोकेश शर्मा को बीसीपीएम तथा आशा बहुओं को रवैया सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हर हाल में शासनादेश के अनुसार कार्य को समय से पूर्ण किया जाए यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो वह अपनी कार्रवाई के लिए विवश हो जाएंगे और कार्रवाई की जाएगी। वही अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएससी में निरीक्षण कर लेबर रूम तथा आदि कई जगहों पर गंदी देख उनका पारा चढ़ गया। जिसके लिए भी सीएससी के अधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *