
सीसीटीवी कैमरे में 26 मई को पुलिस कर्मी चलाते हुआ कैद
दो वर्ष पूर्व लोहिया अस्पताल से हुई थी चोरी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चोरी की बाइक पुलिस कर्मी द्वारा लेकर घूमने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने सफाई देते हुए बताया कि लावारिश बाइक 3 जून को आरपी डिग्री कालेज के बाहर मिली थी। जिसे थाना कमालगंज में दाखिल कर दिया गया था, लेकिन पीडि़त द्वारा सीसीटीवी के फुटेज दिखाये गये उसमें पुलिस कर्मी 26 मई को बाइक लेकर घूमते दिखायी दे रहा है। सोशल मीडिया पर चोरी की बाइक पुलिस द्वारा लेकर घूमने का वीडियो वायरल होने पर मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया। तब जाकर अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह ने यह जानकारी दी। जबकि पीडि़त राघवेन्द्र सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी ग्राम मदायन पोस्ट पखना थाना मेरापुर पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि मेरी मोटर साइकिल संख्या यूपी 76 जेड/4119 जो 15 नवम्बर 2019 को लोहिया महिला अस्पताल के बाहर से चोरी हो गयी थी। जिसका मैंने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मुझे 10 जून को ज्ञात हुआ कि मेरी मोटर साइकिल कमालगंज थाने में तैनात दरोगा कैलाश बाबू के पास है और वह उसे चला रहे है। मेरी बाइक दिलायी जाये। वहीं थानाध्यक्ष कमालगंज के अनुसार इससे पहले कोई भी व्यक्ति ने थाने में आकर अपनी बाइक होने की बात नहीं कही है, यदि मेरे पास मामला आता तो नियम के तहत बाइक मालिक को बाइक दिलाये जाने की कार्यवाही की जाती।