Headlines

घटिया निर्माण कार्यों को अनदेखा कर रहे आलाधिकारी

चार वर्ष से नगर के एक मोहल्ले में कोई विकास कार्य नहीं
नगरवासी चेयरमैन के भेदभावपूर्ण रवैये से खासे परेशान
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत में कमीशनखोरी की वजह से घटिया निर्माण कार्य बहुत हो रहे हैं, लेकिन नगर पंचायत की मेहरबानी से नगर का एक मोहल्ला इन घटिया निर्माण कार्यों से भी वंचित है। जिससे लोगों में रोष है।
नगर में नगर पंचायत द्वारा काफी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं जिसमें नाला नाली, सडक़, आंगनवाड़ी आदि मानकविहीन कार्य किए जा रहे हैं। इतने घटिया निर्माण कार्यों को देखने अभी तक किसी भी उच्चाधिकारी ने जेहमत नहीं उठाई है। इसे क्या कहा जाए। नगर में अफवाह है कि उच्चाधिकारियों को नगर पंचायत की तरफ से अच्छा खासा कमीशन जाता है। जिस कारण उच्चाधिकारी सब देखकर भी मौन हैं और उच्चाधिकारियों के मौन रहने से नगर में एकाएक घटिया सामग्री से निर्माण कार्य हो रहे है। चाहे वह आंगनवाड़ी, स्कूल के अतिरिक्त कक्ष, नाला निर्माण में तो लेबर पुरानी ईटें भर देती है ऊपर से हल्का मसाला डाल देती है और नाला बनने के तुरंत बाद जब पानी उसमें छोड़ा जाता है चारों तरफ पानी फैला दिखाई पड़ता है, जबकि हमारे संवाददाता ने लेबर की यह करतूत आंखों से देखी। अगर इसकी जांच की जाए तो आंखों से साफ देखा जा सकता है। घटिया निर्माण कार्य का जीता जागता सबूत नगर के मोहल्ला नगला झब्बू सिंह के विद्यालय में बना अतिरिक्त कक्ष। जो कि पूर्ण होने से पहले ही घटिया सामग्री की वजह से चटक गया। अब अगर ऐसे कक्षों में नगर के नन्हे मुन्ने बच्चे पढऩे जाएंगे और इस घटिया निर्माण कार्य की वजह से कोई अनहोनी हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा, क्योंकि जिम्मेदारों की निगरानी में सारे घटिया निर्माण कार्य हो रहे हैं। नगर के मोहल्ला बारग के निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत को बने हुए लगभग 4 वर्ष से अधिक समय हो चुका है, लेकिन नगर पंचायत की तरफ से इस मोहल्ले में अभी तक विकास कार्य के नाम से एक ईंट तक नहीं लगाई गई है। लगभग 2 वर्ष पूर्व नगर पंचायत में चेयरमैन पद के चुनाव हुए थे। उसमें एक अध्यक्ष को चुना गया। फिर भी मोहल्ले में किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं कराया गया। जब भी मोहल्लेवासी विकास की नगर पंचायत में कहते हंै ंतो उसे अनसुना कर दिया जाता है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि मोहल्ले में एक ही जाति के लोग रहते हैं। जिस कारण चेयरमैन इस मोहल्ले में कोई विकास कार्य नहीं कराना चाहते। मोहल्लेवासियों ने बताया कि चेयरमैन खुद नहीं चाहते कि इस मोहल्ले में कोई भी विकास हो। जिस कारण नगर पंचायत मोहल्ले में कोई विकास कार्य नहीं करती। मोहल्ले के निवासी बालिस्टर ने बताया कि वारिश के समय में मोहल्ले की सडक़ों में काफी जलभराव हो जाता है जिस कारण बच्चे पढ़ाई से, बुजुर्ग दवाई से वंचित हो जाते है। चेयरमैन से मिलना चाहा तो वो हमें पहचानते ही नहीं है। पानी भरे सडक़ से निकलने के कारण कई बार बच्चों और बुजुर्गों को चोट खानी पड़ी है। वहीं मोहल्ले के ही निवासी साधू सिंह का कहना है कि जब से चेयमैन बने हैं तब से उन्होंने इस तरफ देखना भी मुनासिब नहीं समझा। चेयरमैन जातिपांत व भेदवभाव करके इस मोहल्ले को विकास कार्यों से वांछित किए हुए हैं। चुनाव के समय वोट मांगने आए तो कई वादे किए,. लेकिन एक भी वादा नहीं निभाया। मोहल्ले की सडक़ों में अभी भी जलभराव रहता है। बरसात के समय ने लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। कई बार कहने के बावजूद भी कोई विकास कार्य नहीं कराया गया। दिखावे के तौर पर नगर पंचायत के कर्मचारी कई कई बार सडक़ की नापखोज करके ले गए, लेकिन अभी तक कोई भी सडक़, नाली, गली, खड़ंजा आदि का कार्य नहीं कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *