
*केडी बालिका डिग्री कालेज में वेबिनार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्ण देवी बालिका डिग्री कालेज में ऑन लाइन वेबिनार में न्यूरोप्लास्टिसिट मेमोरी कोर्स पर विचार विमर्श हुआ। युवाओं में बढ़ते मानसिक तनाव व आधुनिक तकनीकी अतिरिक्त उपयोग के कारण उनकी याददाश्त पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभावों को दूर करने के उपाय बताये गये।
वेबिनार में डा0 नरेश बटला ने छात्राओं व अध्यापकों की दिगामी क्षमता व चेतना के स्तर को बढ़ाने के लाभकारी सुझाव दिये। कालेज के प्राचार्य डा0 अजय कुमार सिंह व डा0 अरिमर्दन सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम हुआ। डा0 फरयाद खान ने संचालन किया। डा0 ज्ञानप्रकाश सक्सेना, शुभम चौधरी, राजीव कुमार, अतुल प्रसाद, अवधेश कुमार, उपदेश सिंह सहित समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं व छात्राओं व कर्मचारियों ने मौजूद रहकर कार्यक्रम का लाभ उठाया। छात्राओं ने डा0 नरेश बटला से प्रश्नों के उत्तर भी मांगे। डा0 बटला ने संतुष्टपूर्ण उत्तर दिये।