फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अधिवक्ता को धमकी देने व अभद्रता के करने के मामले में थाना कादरी गेट में तैनात उपनिरीक्षक विक्रम सिंह के विरुद्ध अधिवक्ता विनीत कुमार दीक्षित निवासी श्रीराम गली गंगानगर कादरी गेट ने अपने अधिवक्ता डॉ0 दीपक द्विवेदी के माध्यम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष याचिका दायर की। जिसमें बताया कि मैं अपने पड़ोसी कमलेश 16 मई को शाम 7 बजे थाना कादरी गेट गया था। कमलेश अपनी पीड़ा वहां मौजूद उपनिरीक्षक विक्रम सिंह को बताने लगा। इस बीच अधिवक्त विनीत ने कुछ कानूनी सलाह बताना चाहा। इस पर दरोगा आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगे। उपनिरीक्षक विक्रम सिंह लोक सेवक पद का दुरुपयोग करने लगा और कहा कि किसी झूठे मुकदमे में फंसा देगे। और कहा कि वकालत कचहरी में चलती है थाने में पुलिस की चलती है।
दरोगा के विरूद्ध अधिवक्ता ने न्यायालय में दायर की याचिका
