फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्रावण मास में प्रतिबंध के बावजूद लाल सराय पानी की टंकी के सामने खुलेआम मीट व मछली की बिक्री की जा रही है। जिससे उधर से गुजरने वाले श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है।
जानकारी केेे अनुसार श्रावण मास के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीट की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, लेकिन इसके बावजूद लाल सराय पानी की टंकी के सामने खुलेआम मीट की बिक्री की जा रही है। दुकानदार मीट को दुकान के अंदर रखकर व इधर उधर छुपाकर बेच रहे हैं और मीट खाने वाले लोग लोगों की नजरों से बचकर दुकानदारों से मीट खरीद रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन के आदेश के बावजूद दुकानदार मीट की बिक्री बंद नहीं कर रहे हैं। प्रशासन को ऐसे मीट विक्रेताओं पर कार्यवाही करे। जिससे मुख्यमंत्री के आदेश का पूरी तरह से पालन हो सके। बताते चलें कि श्रावण मास में भक्तगण शिव की आराधना करते हैं तथा कांवर लेकर गोला गोकर्णनाथ धाम जाते हैं। ऐेसे में सडक़ से गुजरने वाले लोगों को पाकीजगी बनाये रखने में दिक्कतें होती हैं।
मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद सावन माह में खुलेआम हो रही मीट की बिक्री
