Headlines

ऑल इंडियन फेयर पाइस शॉप डीलर एसो0 ने समस्याओं को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ऑल इंडियन फेयर पाइस शॉप डीलर एसोसिएश ने राशन विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा।
जिसमें दर्शाया कि वर्तमान में फोन से फीडबैक लिया जा रहा है, जिसमें कोटेदारों के विरोधियों के पास फोन जाने पर उल्टा-सीधा जवाब दिया जा रहा है व ऐसा व्यक्ति फोन उठाता है जो राशन लेने गया ही नहीं था। जिसमें उसको पूर्ण जानकारी नहीं रहती है। वह भी ठीक जवाब नहीं दे पाता है। जिसके आधार पर अनायास जांच होती है, जिससे शोषण बढ़ता है। सरकार किसी भी एक विभाग से जांच कराये। कई विभाग से जांच कराने पर शोषण बढ़ता है। कोटेदारों का लाभांश खाद्यान्न पर 90 प्रतिशत रुपये कुन्तल व चीनी पर 70 प्रतिशत रुपये कुन्तलए ही मिलता है, जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा, 200 प्रतिशत रुपये कुन्तल, गोवा में 200 प्रतिशत रुपये कुन्तल, दिल्ली में 200 प्रतिशत रुपये कुन्तल, गुजरात में 20 हजार रुपये मिनिमम गास्टी दिया जा रहा है। कोटेदारों को अन्य प्रदेश की भात्ति दिया जाये। शासनादेशानुसार डोर स्टेप डिलीवरी गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न कोटे के दुकान पर पहुंचाकर दिया जाये। पूर्व का सभी बकाया भुगतान किया जाये। कोटेदारों द्वारा वितरण ऑन लाइन किया जा रहा है, जबकि सत्यापन अधिकारी, वितरण अधिकारी व वितरण प्रमाण-पत्र व स्टॉक रजिस्टर बंद किया जाय। सरकार द्वारा पेपर लेस का आदेश दिया जाये। जनवरी २०२५ का बाजरा, ज्बार का भुगतान कमीशन अति शीघ्र किये जाने की मांग की है। स्वयं सहायता समूह के दुकान संचालन के सभी जिम्मेदारी होती है, संचालक द्वारा भाड़ा, बिजली बिल, मजदूरी भी दी जाती है। कमीशन का पैसा संचालक के खाते में दिया जाये। एमडीएम और आईसीडीएस के खाद्यान्न पर भी एनएफएसए खाद्यान्न को की कमीशन दी जाये, आदि मांगें शामिल रही। ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी, वेदप्रकाश, मनोरमा, सत्यभामा, विमला देवी, वीना गुप्ता, नितिश गुप्ता, राजेन्द्र दुबे, नीलेन्द्र दुबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *