मिर्ज़ापुर: मिर्ज़ापुर जनपद क़े संतनगर थाना क्षेत्र में स्थित अम्बेडकर मैदान में एक गंभीर घटना सामने आई बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों ने डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया यह घटना उसी दिन हुई जब इसी मैदान में पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल की अध्यक्षता में कोल समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईं थी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क़े उच्च अधिकारी मौके पर पहुँचे सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह क़े अनुसार मूर्ति को चबूतरे क़े पीछे से बरामद किया गया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मूर्ति की मरम्मत कराई और पुनः मूर्ति को स्थापित किया घटना स्थल पर शराब की खाली बोतले और गिलास भी बरामद हुए है क़ानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है उल्लेखनीय है की घटना से पहले रविवार को इसी मैदान में सोनभद्र क़े पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने उत्तर प्रदेश क़े विभिन्न जिलों और मंडल से आये कोल समाज क़े लोगो क़े साथ बैठक कर अपनी नई पार्टी विंध्य समता मुलक समाज पार्टी बनाने का घोषणा किया था इस संबंध में सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया की किसी आराजक तत्वों ने भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था प्रतिमा का मरम्मत कार्य कराने क़े बाद स्थापित कर दिया गया है अज्ञात आराजक तत्वों क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है
अराजक तत्वों ने अम्बेडकर मूर्ति तोड़ी, पुलिस ने मूर्ति की कराई मरम्मत

Video Player
00:00
00:00