Headlines

पति को मृत दिखाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने हथियाई भूमि

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जीवित पति को मृत दिखाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने जालसाजी कर आवासीय पट्टा करा लिया। जब पति को जानकारी हुई तो उसने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी।
जानकारी के अनुसार सुनील कुमार पुत्र रामदास निवासी राजीव गाँधी नगर रेवले रोड ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में दर्शाया कि उसकी शादी 18 अपै्रल 2012 को साधना देवी पुत्री सोवरन सिंह निवासी ग्राम कुशलपुर्वा तालग्राम जनपद कन्नौज के साथ सम्पन्न हुयी थी। मेरी पत्नी आजाद मिजाज की होने के कारण मेरा व मेरे परिवार का उत्पीडऩ करती थी तथा आये दिन मायके चली जाती। जिसका विरोध करने पर मेरे विरुद्ध पत्नी ने न्यायालय में वाद दाखिल किये। जो न्यायालय में विचाराधीन है। पत्नी जनपद कन्नौज में ऑगनवाड़ी कार्यकत्री के रूप में तालग्राम नेकनागपुर में कार्यरत है। तथा जनपद कन्नौज में परिवार न्यायालय में भी वाद विचाराधीन है। पत्नी ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मुझे मृतक दिखाकर तहसीलदार छिबरामऊ जनपद कन्नौज से ग्राम कुशलपुर्वा में गाटा संख्या-3184/1 रक्वा 80 वर्गमीटर का आवास हेतु पट्टा 06 अगस्त 2020 को प्राप्त कर लिया है। जबकि मैं जीवित हूं। पीडि़त पति ने जालसाजी करने वाली पत्नी के विरुद्ध कार्यवाही कर न्याय दिलाये जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *