फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और घटना क़े सम्बन्ध में सूचना उच्चाधिकारी को दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पहुँच कर जांच पड़ताल की। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा।
जानकारी क़े मुताबिक, थाना मऊदरवाजा के ग्राम छेदा नगला बाबरपुर निवासी (25) वार्षिय दिलीप पुत्र रईस राजपूत ने घर के कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 5 बजे परिजनों ने जब दिलीप को फांसी पर लटके देखा तो चीख पुकार शुरू कर दी। मृतक क़े पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने हथियापुर चौकी के दो सिपाहियों द्वारा पिटाई किए जाने व पत्नी क़े, जीजा सहित पांच लोगों पर आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय व थानाध्यक्ष बलराज भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और जांच पड़ताल की। पुलिस ने जैसे ही पंचनामा भरने की कार्यवाही की, तभी मृतक के पिता पूर्व बीडीसी राम रईस एवं बड़े भाई प्रदीप ने पंचनामा कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि पहले रिपोर्ट दर्ज कर उसकी कॉपी दो। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने गुस्साए लोगों को समझाकर आश्वासन दिया कि अभी रिपोर्ट दर्ज कराकर कॉपी देते हैं। पुलिस शव को ले जाने लगी तो परिवार की महिलाओं एवं पुरुषों ने शव को ले जाने का विरोध किया और पुलिस से शव को जबरन छीन लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों की एवं महिलाओं में तीखी नोकझोंक भी हुई। सूचना मिलने पर सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत भी पहुंच गए। अपर पुलिस अधिक्षक ने पहुंच कर जांच पड़ताल की।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्रान्तर्गत युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गयी बाइट