Headlines

पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 पत्नी की शिकायत पर पर हथियापुर चौकी पुलिस पकड़ ले गयी थी
दो सिपाही समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज, सिपाही लाइनहाजिर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस की पिटाई से आहत युवक ने युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं शव उठाने को लेकर परिजनों की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो सिपाहियों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार रामरहीश पुत्र भारत सिंह निवासी छेदा नगला (गुतासी) थाना मऊदरवाजा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उसके पुत्र दिलीप कुमार का अपनी पत्नी से कुछ विवाद था। जिसके सम्बन्ध में दिलीप की पत्नी नीरज ने प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था। जिसके सबन्ध में पुलिस के कल दिनांक 14 जुलाई को को हथियापुर चौकी पर बुलाया था। जिसमें मैं अपने पुत्र सहित चौकी में गया था। सिपाही यशवन्त यादव ने मुझसे कहा था कि 50,000/- रूपये दो, मैं छोड़ दूंगा। फिर महेश उपाध्याय ने दिलीप के साथ अन्दर ले जाकर रजनेश राजपूत के कहने पर मारपीट की। जब मैंने विनोद वर्मा से फोन पर बात की, तो विनोद ने कहा कि रजनेश राजपूत निवासी आलूपुर थाना जहानगंज मेरे साथ है। वह ही मारपीट करवा रहे हैं। मैं इस मामले में आपकी कोई मदद नहीं कर सकता हूँ। सिपाही महेश उपाध्याय ने मुझसे 40,000/- रूपये लिये और समझौता करवा दिया। फिर मंै पुत्र सहित घर वापस आया। इस घटना से आहात होकर मेरे पुत्र दिलीप ने रात्रि मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब हम सभी ने देखा, तो दिलीप ने अपने पेन्ट पर पेन से सारी घटना को लिखा है। जिसमे उसने अपने ससुर बनवारी लाल, साला राजू और आलूपुर के रजनेश राजपूत व हथियापुर चौकी के सिपाही यशवन्त यादव और महेश उपाध्याय के नाम लिखे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *