Headlines

ट्रैक्टर से घायल दूसरे बाइक सवार की भी मौत

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। मौसा को खाना देकर वापस घर लौट रहे बाइक सवार दो मौसेरे भाईयों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया था, जिससे आमोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि मौसेरा भाई चमन गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसका सैफई में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान आज चमन की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिलसरी निवासी चमन उम्र 22 वर्षीय पुत्र बीरबल शाक्य अपने मौसेरे भाई आमोद पुत्र जोगराज निवासी सत्तार के साथ दिनांक 23.०2.2025 को मोटर साइकिल संख्या-यू.पी.७६डी 2985 द्वारा अपने मौसा जोगराज को खाना देकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही अचरा रोड वासिल की चक्की के पास पहुंचे, तभी सामने से अचरा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर चालक ध्रुव उम्र ३१ वर्ष पुत्र महिमा चन्द्र निवासी जैसिंहपुर ने तेजी व लापरवाही से चलाकर आमोद की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी थी। जिससे वह दोनों नीचे गिर गये। आनन-फानन में आमोद कुमार व चमन को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये। जहाँ डा0 जितेन्द कुमार ने आमोद को मृत घोषित कर दिया था, जबकि चमन को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। लोहिया अस्पताल से सैफई के लिए रेफर कर दिया गया था। सैफई में उपचार के दौरान आज चमन पुत्र बीरबल की मौत हो गई। मौत की सूचना पाते ही मृतक चमन की माँ सोनवती सहित तीन भाईयों का रो-रोकर बुरा हाल है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस ने कल ही मुकदमा दर्ज कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *