Headlines

रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए न्यायालय में दिया प्रार्थना पत्र

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। पीडि़त ने पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार जितेन्द्र वर्मा पुत्र वीरेलाल लोधी निवासी ग्राम भोजपुर थाना कमालगंज ने न्यायालय में 173(4) बी.एन.एस.एस. के तहत दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि पीडि़त के भाई धर्मेन्द्र व पीडि़त के गांव के साबिर ने तरबूज की पलेज (खेती) की है। साबिर ने दो ट्रक तरबूज दिल्ली में बेंच दिया, परन्तु पीडि़त के भाई धर्मेन्द्र को उसके हिस्से के आधे रूपये नहीं दिये। दिनांक 09.04.2025 को १:०० बजे दिन में पीडि़त का भाई धर्मेन्द्र व साबिर व तौफीक आदि व पीडि़त तरबूज को ट्रक में लोड कर रहे थे, तभी पीडि़त के भाई धर्मेन्द्र व साबिर के बीच रूपये के लेन-देन को लेकर वाद विवाद होने लगा। विवाद बढ़ता देखकर पीडि़त का भाई धर्मेन्द्र एवं पीडि़त घर पर चले आये। पीडि़त घर पर पहुंचा ही था कि तभी साबिर पुत्र सहाबुद्दीन, तौफीक, नूर आलम व आमिर पुत्रगण साबिर निवासीगण ग्राम भोजपुर थाना कमालगंज पीडि़त के घर में लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी लेकर घुस आये तथा पीडि़त को लाठी-डंडों से बुरी तरह मारने लगे और साबिर ने पीडि़त की हत्या करने के इरादे से उसके सिर पर कुल्हाडी से वार कर दिया। जिससे पीडि़त का सिर कट गया और वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। चीख पुकार पर पीडि़त का भाई धर्मेन्द्र, शिवकान्ती, नीरज, नितिन कुमार वगैरह गांव के बहुत सारे लोग आ गये जिन्होंने सारी घटना देखी और ललकारा। तब उपरोक्त साबिर आदि सभी लोग मां-बहन की गंदी -गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। पीडि़त ने रिपोर्ट लिखाने हेतु थाने पर प्रार्थना पत्र दिया, तो पुलिस ने पीडि़त की डाक्टरी तो करा दी, परन्तु अन्य कोई कार्यवाही नहीं की। पुलिस वाले मुल्जिमान से मिल गये हैं। पीडि़त को अन्देशा है कि अभियुक्तगण ने पीडि़त की चिकित्सीय आख्या भी सही से नहीं बनने दी। पीडि़त ने घटना के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र पंजीकृत डाक से दिनांक 11.04.2025 को पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित किया फिर भी आज तक कोई नहीं की गयी। तब पीडि़त न्यायालय में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराने के लिए प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *