फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यू.पी. बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थी झूम उठे। इस बार भी जनपद में छात्राओं ने बारी मारी। जनपद की टॉपटेन सूची में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का नाम आया है। जिसमें स्वराजवीर इंटर कालेज कमालगंज के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा में टॉपटेन सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं का विद्यालय एवं अभिभावकों ने घरों में माला पहनाकर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। आईएएस व इंजीनियर एवं डाक्टर बनने की मेधावियों में ललक दिखी। टॉपटेन सूची में स्वराजवीर इंटर कॉलेज अब्बल रहा। इंटर में टॉपटेन सूची में 93 प्रतिशत अंक लाकर बीवीआईसीएम मोहम्मदाबाद के अर्पित कुमार टॉपर रहे। वहीं दूसरे नंबर पर स्वराजवीर इंटर कालेज कमालगंज के वानी कटियार 91 प्रतिशत तथा शक्ति सैनिक इंटर कालेज शिखा 91 प्रतिशत, स्वरीजवीर इंटर कालेज कमालगंज के सचिन गुप्ता 90.80 प्रतिशत, सी.पी. विद्या निकेतन इंटर कालेज कायमगंज के रमन 90.20 प्रतिशत व सोनी पारिया पब्लिक स्कूल कमालगंज के कशिश अवस्थी 90 प्रतिशत अंक व राजकीय बालिका इंटर कालेज राजेपुर की रिया राजपूत 89.80 प्रतिशत एवं मौलाना आजाद इंटर कालेज कमालगंज के मोहम्मद फजल 89.7 प्रतिशत एवं एस.पी.एस.आई.सी. रायजादा इंटर कालेज के रिशांत कटियार 89.50 व स्वराजवीर इंटर कालेज कमालगंज के संजना 89.40 अंक लाकर टॉपर रहीं। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्रपाल सिंह ने सभी इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं व हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। हाईस्कूल की जिला टॉपटेन सूची में सीपी विद्या निकेतन कायमगंज के भाव्या पटेल ने 94.67 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर सीपी विद्या निकेतन की सृष्टि सक्सेना ने 93.50 अंक प्राप्त किये। एस.के. इंटर कालेज मंझना की सृष्टि ने 93.33 प्रतिशत, वहीं स्वरीजवीर इंटर कालेज कमालगंज के निहारिका वर्मा ने 92.83 प्रतिशत व मदन मोहन कनौडिया बालिका इंटर कालेज की छात्रा शिवांगी सक्सेना ने 92.50 प्रतिशत एवं सी.पी. विद्या निकेतन इंटर कालेज कायमगंज की दीपांशु ने 92.50 प्रतिशत, वहीं राजकीय बालिका इंटर कालेज राजेपुर की छात्रा आराध्या राठौर ने 92.50 प्रतिशत अंक, एस.एस.डी इंटर कालेज कुबेरपुर के छात्र प्रशांत राजपूत ने 92.17 प्रतिशत अंक, स्वराजवीर इंटर कालेज कमालगंज के छात्र नागेंद्र सिंह ने 92.17, आदर्श रामस्वरुप इंटर कालेज जवाहर नगर के प्रशांत सिंह ने 91.50 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज फतेहगढ़ के छात्र उत्तम तिवारी ने 91.33 प्रतिशत, स्वराजवीर इंटर कालेज कमालगंज के सुमित कुमार ने 91 प्रतिशत, स्वराजवीर इंटर कालेज कमालगंज के देव कुमार ने 90.83 प्रतिशत, एस.डी. इंटर कालेज पहला राजेपुर के छात्रा आराध्या ने 90.83 प्रतिशत, आदर्श रामस्वरुप इंटर कालेज के छात्र अनमोल शर्मा ने 90.83 प्रतिशत, आदर्श रामस्वरुप इंटर कालेज के आशुतोष ने 90.83 प्रतिशत अंक प्राप्त टॉपर बने।
इंटर में अर्पित कटियार व हाईस्कूल में भाव्या पटेल बने जिला टॉप
