फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुडग़ांव देवी निकट गायत्री इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10वीं छात्रा अर्पिता भारद्वाज व कक्षा 5 के छात्र प्रबल भारद्वाज का चयन चौक स्टेडियम लखनऊ में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर व कैडेट्स जूनियर स्टेट कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दो खिलाड़ी अपनी टीम के साथ रवाना हो गये।
स्कूल चेयरमैन मनोज अग्रवाल, डायरेक्टर देवांश अग्रवाल, प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने बधाई दी। प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि यह सब बच्चों के कोच की मेहनत है। कोच पारस भारद्वाज ने कहा यह सब स्कूल के सपोर्ट करने के कारण हो पाता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है। जिससे मानसिक स्थिति व शारीरिक स्थिति दोनों मजबूत होती है। पारस भारद्वाज ने बताया कि अर्पिता व प्रबल के साथ पाखी सक्सेना, उमंग, अभय, शौर्य, ऋतिक, सुनदम, देव, रिद्धि, वेष्णवी वर्मा, वैष्णवी चतुर्वेदी, तनिष्का, श्रेष्ठ, चेतन, वेदांत, सक्षम, आरव रस्तोगी भी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। ्र एसोसिएशन के सचिव पारस भारद्वाज ने टीम को बधाई दी है।
अर्पिता व प्रबल भारद्वाज का सब जूनियर स्टेट प्रतियोगिता में हुआ चयन
