नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से हिस्ट्रीशीटर सहित दो तमंचाधारी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया व उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान ओमवीर राजपूत निवासी उम्मरपुर को गिरफ्तार कर लिया। ओमवीर राजपूत पर कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। थाने के दरोगा मुनीर खान पुलिस बल के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी गश्त के दौरान डॉ0 जाकिर हुसैन ट्रस्ट के पास करीब रात्रि 2 बजे बाइक से जाते समय पुलिस ने ओमवीर को रोंका। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं दूसरी ओर दरोगा मुनेन्द्र कुमार मिश्रा ने बराकेशव निवासी अखिलेश उर्फ कामिनी पुत्र रामअवतार को मुखबिर की सूचना पर एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि बीते दिनों खेत की मड़ाई करने गये युवक के गोली मारने की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने अखिलेश की तलाश में थी। पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
हिस्ट्रीशीटर सहित दो तमंचा सहित गिरफ्तार, भेजा जेल.
