Headlines

एआरटीओ ने छापा मारकर दो बसों को किया सीज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने थाना मोहम्मदाबाद के तीन ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर अवैध संचालित दो बसों को सीज कर दिया तथा एक का चालान कर दिया।
रविवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद अरुण कुमार, रजनेश कुमार, यातायात प्रभारी निर्देश कुमार, सेफ्टी मैनेजर एनएचएआई की संयुक्त टीम द्वारा थाना मोहम्मदाबाद के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730सी पर पडऩे वाले तीन ब्लैक स्पॉट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। संयुक्त टीम द्वारा यह पाया गया कि रोहिला चौराहा पर दुर्घटनाओं का मुख्य कारण चौराहे पर किसी भी सड़क संकेतक का ना होना तथा मार्ग की दशा के अच्छे होने के कारण वाहनों की गति तीव्र होना है। अत: यहां पर सड़क संकेतक तथा रिपीटेड बार, ब्लैक स्पॉट के बोर्ड तथा सोलर ब्लिंकर लगाया जाएं। इसके अतिरिक्त मार्ग चौड़ीकरण पर चौराहे पर आईलैंड बनाया जाए ताकि दुर्घटनाओं की संभावना क्षीण हो सके।
इटावा बरेली हाईवे पर पडऩे वाले अलावलपुर ब्लैक स्पॉट पर तीव्र मोड़ होना और तथा वाहनों की तीव्र गति होना मुख्य कारण है। इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा बताया गया मार्ग निर्माण के समय मोड़ की तीव्रता कम की जाएगी तथा सभी सड़क सुरक्षा बोर्ड लगाए जाएंगे। सकवई ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तीव्र मोड़ तथा वाहनों की तीव्र गति पाया गया। राजमार्ग निर्माणाधीन है अत: कोई भी बोर्ड लगा हुआ नहीं पाया गया। आज पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अनाधिकृत रूप से बिना परमिट संचालित पाई गई दो बसों को थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया तथा थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में एक बिना फिटनेस संचालित बस का चालान किया गया। इन बसों पर 85 हजार का अर्थदंड लगाया गया। यह कार्यवाही एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की संयुक्त टीम द्वारा की गई। एआरटीओ प्रवर्तन की इस छापमरी से अवैध रुप बसों का संचलान कर रहे बस मालिकों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *