
गुजरात में पत्नी व बच्चों के साथ रहकर कर रहा था नौकरी
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। गुजरात में नौकरी कर रहे युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर रम्भऊआ निवासी पुष्पेंद्र उर्फ टिंकू पुत्र हरिनंदन गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था। वह अपनी पत्नी सोनी व दो वर्षीय पुत्र हेमंत के साथ रहकर नौकरी कर रहा था। 29 दिसंबर की रात को जब वह अपनी बाइक से ड्यूटी करने जा रहा था, तभी उसकी बाइक तेज रफ्तार वाहन से टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा कंपनी में सूचित किया गया। कंपनी के मालिक ने परिजनों को सूचना दी व पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार सुबह शव को लेकर गांव लेकर पहुंचे। मृतक का शव गांव में पहुंचते ही परिजनों व गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सोनी बार-बार रोकर बेहोश हो रही थी। मृतक के भाई नरेंद्र व पिता हरिनन्दन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।