बांगरमऊ/उन्नाव, समृद्धि न्यूज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार की दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में तेज़ रफ़्तार कार कंटेनर के पीछे जा घुसी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार एक महिला सहित तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सरकारी एंबुलेंस के जरिए तीनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहीं पीछे से आए कार सवार घायल युवती को लेकर मेडिकल कालेज कन्नौज चले गए। मृतकों की शिनाख्त न हो पाने के चलते पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिए।
गाजियाबाद शहर के निवासी दो यात्री उम्र 55 वर्ष व 50 वर्ष और एक महिला उम्र 40 वर्ष तथा एक युवती चारों यात्री रविवार को एक्सयूवी कार के जरिए लखनऊ से गाजियाबाद जा रहे थे, तभी रास्ते में दोपहर के समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्थित ग्राम रसूलपुर मझगवां के सामने तेज़ रफ़्तार कार अचानक आगे चल रहे कंटेनर के पीछे घुस गई। हादसा इतना वीभत्स था कि कार का दोतिहाई हिस्सा कंटेनर की बाडी के नीचे जा घुसा। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम ने तीन लहूलुहान यात्रियों को सरकारी एंबुलेंस के द्वारा यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जबकि दुर्घटना के तुरंत बाद पीछे से आए कार सवार घायल युवती को लेकर मेडिकल कॉलेज कन्नौज चले गए। घायल युवती से मिले आधार कार्ड के अनुसार वह गाजियाबाद शहर के 103 सेक्टर-23 मोहल्ला संजय नगर निवासिनी आरुषी उपाध्याय 26 वर्ष पुत्री अजीत कुमार उपाध्याय है।