
दोष सिद्ध अभियुक्तों की प्रतियां कारागार में उपलब्ध करायी जायें
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। न्यायिक अधिकारियों की मासिक बैठक न्यायिक अधिकारियों ने दोष सिद्ध अभियुक्तों के मामलों में न्यायालयों द्वारा पारित निर्णयों की प्रतियां कारागारों को उपलब्ध कराये जाने के संबंध में पारित आदेशों के अनुसार न्यायिक अधिकारियों का ध्यान उच्च न्यायालयों के परिपत्र संख्या 6828 इलाहाबाद दिनांकित 08.05.2013 तथा क्रिमिनल रिट पिटीशन संख्या 2357/1997 बच्चेलाल…