Headlines

एनसीसी शिविर में रोजगार व हेल्थ के प्रति किया गया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन कैडेट्स को हेल्थ हाइजीन तथा एनसीसी में रोजगार के अवसर करियर काउंसलिंग की जानकारियां दी गई।
12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर तथा कैंप कमांडेंट कर्नल एएस मलिक के दिशा निर्देशन में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 33 के तीसरे दिन कैंप में सभी एनसीसी कैडेट्स को फायरिंग की प्रैक्टिस कराई गई। आरआरसी तथा सिखलाई संग्रहालय में भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण से संबंधित कैंप कमांडेंट द्वारा एक प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाएगा। गेस्ट लेक्चर के लिए हेल्थ तथा हाइजीन एवं करियर काउंसलिंग के लिए कैंप ट्रेनिंग अफसर तथा मीडिया मैनेजर लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा डॉ0 नवनीत गुप्ता तथा जिला सेवायोजन अधिकारी अमित तिवारी को आमंत्रित किया गया। डॉ0 नवनीत गुप्ता चिकित्सा अधिकारी सिविल चिकित्सालय ने सभी एनसीसी कैडेट्स को हेल्थ एवं हाइजीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हीट वेव्स व लू से बचने के लिए पूरी बाजू वाले सूती कपड़े पहने चाहिए। शरीर को ढककर रखें एवं थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहे। निर्जलीकरण को रोकने के लिए नमक चीनी का घोल या ओआरएस लेते रहे। इससे शरीर का तापमान नियंत्रित रहेगा एवं आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट संतुलित रहेंगे। गरिष्ठ खाद्य पदार्थ एवं पूड़ी पराठा खाने से बचें। खुला खाना एवम स्ट्रीट फास्ट फूड से हाथों में संक्रमण हो सकता है, फलस्वरुप डायरिया की डिसेंट्री हो सकती है। हाथों के फ्रेंडली बैक्टीरिया के लिए दही एवं म_ा लाभदायक होता है। जहां लेटते हैं, वहां पर साफ -सफाई रखें तथा नियमित स्नान करते रहना चाहिए। जिला सेवायोजन अधिकारी अमित तिवारी द्वारा एनसीसी में रोजगार के अवसर के बारे में सभी एनसीसी कैडेट्स को बताया गया कि एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर के लिए एनसीसी में बहुत फायदे हैं। सी सर्टिफिकेट होल्डर की फोर्स में अधिकारी पद हेतु स्पेशल एंट्री के जरिये एसाल में दो बार भर्ती की जाती है। जिसमें आईएमए देहरादून में आर्मी विंग की 13 से 15 अधिकारी रैंक की पद सुरक्षित रहते हैं, जबकि नेवल विंग में 5 से 8 पद अधिकारियों के लिए रिजर्व रहते हैं। ओटीए चेन्नई में नॉन टेक्निकल में 50 शीटें अधिकारियों के लिए आर्मी विंग में रिजर्व हैं। एएफ ए हैदराबाद में अधिकारियों के लिए 10 प्रतिशत शीटें रिजर्व रहती हैं। जबकि अग्नि वीर में सी सर्टिफिकेट होल्डर का रिटन टेस्ट जी डी में माफ होता है। इस अवसर पर मेजर संदीप माधव, लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर, लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा, लेफ्टिनेंट सिल्की मिश्रा, चीफ अफसर सतीश चंद्र यादव, थर्ड अफसर संतोष शुक्ला, थर्ड अफसर नरेंद्र कुमार, सूबेदार मेजर नवीन कुमार, सूबेदार सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *