नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव कक्योली स्थित रामताल मंदिर पर रखे गेहूं बेचने को लेकर विवाद हुआ। जिस पर बाबा अभय रामदास के साथ मारपीट की गयी। पीडि़त ने थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कक्योली स्थित रामताल मंदिर पर रह रहे बाबा अभयराम दास व बाबा नरहरी दास ने मंदिर पर रखे गेहूं बेचने को लेकर विरोध किया, तो मंदिर पर रह रहे फूलदास ने अभय राम दास की चिमटे से पिटाई कर दी। जिससे घायल बाबा अभय रामदास ने पुलिस को तहरीर दी। बाबा अभयराम ने बताया की हम तीन गुरु भाई हैं। बाबा नरहरी दास, बाबा मनमोहन दास, बाबा अवधेश कुमार दास, औलिया महाराज, त्यागी जी महाराज के चेला हैं। बाबा मनमोहन दास को विरोधियों ने षड्यंत्र रचकर कई वर्ष पूर्व जेल भिजवा दिया था। वह जेल में बंद हैं। कई महात्मा मंदिर पर आए दिन विवाद करते हैं और मंदिर की संपत्ति पर कब्जा जमाना चाहते हैं।
मंदिर पर रखे गेहूं बेचने को लेकर बाबा अभयदास के साथ की मारपीट
