
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। कस्बे के मोहल्ला इमलीदरवाजा से मुफ्ती जफर अहमद के नेतृव में बारावफात जुलुस निकाला गया। आधा सैकड़ा से अधिक युवक बाइकों पर सवार पर सवार होकर व पीछे छोटे बच्चे पैदल झंडे लेकर तकबीर बुलंद करते रहे। कड़ी पुलिस सुरक्षा में मोहल्ला इमलीदरवाजा से जुलुस शुरू होकर थाना चौराहे से निकलते हुए मुख्य बाजार पहुंचा। मुख्य बाजार में ट्रैक्टर पर सवार मुफ्ती आलम करी हाफिज व नात शाह ने नात कलाम पढ़ा व मुफती जफर अहमद कासमी ने नबी की जिंदगी पर रोशनी डाली और लोगो को समझाया जातिपांति का कोई मामला नहीं है। गरीबों व यतीम की मदद कीजिये। एक दूसरे से नफरत करना बंद करें और आपस में प्यार भाईचारे से रहें। जुलुस की व्यवस्था देखने के लिए कायमगंज एसडीएम व सीओ भारी संख्या में फोर्स के साथ जुलुस के साथ मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने रोड को डायवर्जन कर गणेश विसर्जन यात्रा को वाजिदपुर के रास्ते से निकाला। जुलूस में हाफिज नईम, हाफिज खुसरो, चेयरमैनपति नदीम अहमद फारुखी, इजहार खां, आरिफ अंसारी हाजी महरोज अख्तर, हाफिज मूनिस, हाफिज इलियास आदि लोग जुलूस में मौजूद रहे ।