चली-चली रे पतंग नाम की जमकर बिकी पतंगे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मौसम में एक साथ परिवर्तन होने के साथ-साथ बसंत पंचमी के त्योहार की पूर्व संध्या पर शहर में जमकर लोगों ने पतंगों की खरीददारी की। गंगा जमुनी तहजीव की मिशाल बसंतोत्सव शहर में धूमधाम से मनाया जाता है। लोग सुबह से ही पतंग उड़ाने की प्रतिक्षा में छत पर आ जाते है। इस त्योहार के लिए दूसरे राज्यों व शहरों से लोग जनपद में आकर पतंगबाजी करते है। पतंगबाजी के शौकीन बताते है कि इस उत्सव पर अच्छे पकवान, भुने आलू, गुजिया व लजीज व्यंजनों के साथ स्वाद लेकर पतंगबाजी करते है। बसंत पंचमी पर पतंगबाज दॉव भी लगाते है। पतंगसाज महताब मिया ने बताया कि इस बार महंगाई के चलते पतंगबाजी की बिक्री तो ठीक-ठाक हुई पर जो लोग १०० पतंग खरीदते थे। उन्होंने इस बार ५० पतंगे ही खरीदकर बसंत मनाये। 2 रुपये से लेकर 50 रुपये तक की पतंग गिलहरा दुकान पर उपलब्ध है। चांदतारा, मोदी काइट, योगी काइट की भी मांग रही। मोदी-योगी सहित भगवा रंग की भी पतंगे खूब बिकी। 6 रील मांझे की चरखी 550 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में बिक रही है। डोर 60 रुपये से लेकर 300 रुपये तक का गिट्टा बिक रहा है। ४०० ग्राम त्रिशूल व मुर्गा का गिट्टा २५० रुपये में बिक रहा है। बतंस पंचमी के त्योहार को लेकर युवाओं में उत्साह है। इस त्योहार में महिलायें व युवतियां भी भाग लेती है।
