Headlines

रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ बशर अल-असद का विमान, क्या प्लेन क्रैश में मारे गए सीरिया के राष्ट्रपति?

सीरिया में हाल ही की घटनाओं में विद्रोही गुट राजधानी दमिश्क तक पहुंच चुके हैं, जिसके बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़ने की खबरें सामने आई हैं. हालांकि, उनके स्थान और स्थिति को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया गया कि जिस विमान से असद ने दमिश्क छोड़ा, वह क्रैश हो गया या उसे टारगेट कर गिरा दिया गया. इन अफवाहों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. द वॉरजोन की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया में 12 दिनों से जारी विद्रोह ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को राजधानी दमिश्क छोड़ने पर मजबूर कर दिया. असद सीरियाई एयरफोर्स के IL-76 विमान से भागे, लेकिन विमान के सुरक्षित पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई. इसे लेकर दावा है कि विमान या तो क्रैश हो गया या जानबूझकर मार गिराया गया.कुछ लोगों ने विमान में तकनीकी खराबी की संभावना भी जताई है.

रडार से गायब हुआ विमान

फ्लाइट राडार के मुताबिक, सीरियाई विद्रोही समूहों के कुछ सदस्यों ने दमिश्क हवाई अड्डे से एक सीरियाई विमान का अपहरण कर लिया. दावा किया जा रहा कि उस विमान में राष्ट्रपति बशर अल-असद भी सवार थे. विमान सीरियाई तट की ओर जा रहा था. अचानक इसमें एक मोड़ आ गया. विमान अब उस रडार पर नहीं मिल रहा है. विमान के गायब होते ही कई तरह की अटकलें फैल गईं हैं.

विद्रोहियों का आजादी का ऐलान

रविवार सुबह विद्रोही ने बयान जारी कर कहा, “बाथिस्ट शासन (असद की पार्टी) के 50 सालों के उत्पीड़न और 13 सालों के अपराध, अत्याचार और विस्थापन और सभी तरह की कब्जाधारी ताकतों का सामना कर एक लंबी लड़ाई के बाद आज, 8 दिसंबर, 2024 को उस काल युग का अंत और सीरिया के एक नए युग की शुरुआत का हम ऐलान करते हैं.

रूस जा रहा था विमान!
ऐसा कहा जा रहा है कि बशर अल-असद रूस जाने के लिए निकले थे, लेकिन उनके विमान के साथ कथित हादसा हो गया. मिस्र के पत्रकार खालिद महमूद के अनुसार, IL-76 विमान की ऊंचाई अचानक गिरने से संकेत मिलता है कि इसे “टारगेट” किया गया हो सकता है. विमान के रडार से गायब होने के बाद लेबनान के पास गिरने की खबरें हैं. हालांकि, इन दावों की पुष्टि नहीं हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *