Headlines

BCCI की बड़ी कार्रवाई, अभिषेक नायर और दिलीप कोचिंग टीम से हटाए गए,बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए फील्डिंग कोच टी दिलीप और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ से हटा दिया है। बीसीसीआई ने यह कार्रवाई ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की शर्मनाक हार के बाद की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोचिंग स्टाफ और भी कई सदस्यों को हटाकर बीसीसीआई ने सख्त चेतावनी दी है कि टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

IPL 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया पर बड़ी कार्रवाई की है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बोर्ड ने गौतम गंभीर के करीबी और भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को निकाल दिया है. ऑस्ट्रेलिया में इस साल खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुए खराब प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम से लीक हुई बातों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ये कड़ा कदम उठाया है. अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी टीम से छुट्टी हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों 3 साल से ज्यादा समय से टीम से जुड़े हुए थे. इसलिए नियमों के अनुसार अब उनकी जगह नई भर्ती की जाएगी.

कौन लेगा नायर की जगह?

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बावजूद,बीसीसीआई ने सिर्फ 8 महीने के भीतर अभिषेक नायर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच टी दिलीप की जगह किसी भी दूसरे कोच को नहीं लाया जाएगा, क्योंकि सीतांशु कोटक पहले से ही बैटिंग कोच के तौर पर टीम से जुड़े हुए हैं. वहीं रायन टेन डेश्काटे असिस्टेंट कोच की भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें फील्डिंग कोच की भी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

हालांकि, टीम इंडिया के ट्रेनर सोहम देसाई की जगह एक भर्ती की जा सकती है. उनकी जगह एड्रियन ले रॉक्स ले सकते हैं. फिलहाल वो आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. इससे पहले वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी काम कर चुके हैं. बता दें कि बीसीसीआई की ओर से इनमें से किसी भी फैसले की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अभी उसकी तरफ से आधिकारिक पुष्टि आना बाकी है.

फिलहाल ट्रेनिंग असिस्टेंट राघवेंद्र, दयानंद गरानी, ​​फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन, मसाजर अरुण कनाडे, चेतन कुमार, राजीव कुमार, टीम ऑपरेशन्स मैनेजर सुमित मल्लापुरकर, एक सिक्योरिटी मैनेजर समेत और कई लोग टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के तौर पर शामिल हैं.

आठ महीने पहले सहायक कोच बने थे अभिषेक नायर

अभिषेक को आठ महीने पहले ही असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया था, जब गौतम गंभीर ने मुख्य कोच का पद संभाला था। हालांकि, अब उन्हें सहायक कोच की उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। उनके साथ फील्डिंग कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा टीम में खिलाड़ियों का मसाज करने वाले एक स्टाफ को भी बर्खास्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *