
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर सचिवों को जल्द विकास कार्य बढ़ाने के निर्देश दिये।
विकास खंड कार्यालय पर बुधवार को बीडीओ गगनदीप सिंह ने सचिवों के साथ साप्ताहिक बैठक कर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों का विवरण, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना में प्रगति सहित कई योजनाओं पर बीडीओ ने प्रकाश डाला और आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीओ आईएसबी प्रवेश राजपूत, एडीओ पंचायत किशन पाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मनेंद्र प्रताप, जुबेर अहमद, कुलदीप राजपूत, अरविंद कुमार, रविंद्र सिंह, ब्रजनंदन लाल, आकांक्षा सक्सेना सहित आदि लोग मौजूद रहे।