नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी ने कार्यों में शिथिलता बरतने वाले सचिवों का वेतन रोकने के एडियो पंचायत को निर्देश दिये।
विकास खंड कार्यालय पर विकास खंड अधिकारी के द्वारा बुलाई गई ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक में ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत में फैमिली आईडी, राशन कार्ड तथा अन्य विकास कार्यों कीसमीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कई ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा विकास कार्य में शिथिलता पाई गई। जिस पर विकासखंड अधिकारी ने एडियो पंचायत कृष्णपाल को ऐसे ग्राम सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश दिए और उन्होंने बताया की धरातल पर काम करना शासन की मंशा है और जो शासन की मंशा के अनुरूप कर नहीं करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडियो पंचायत किशनपाल सिंह, एडियो आईएसबी सुखदेव सिंह, एडियो समाज कल्याण प्रवीण कुमार, सहायक एडियो समाज कल्याण बृजेंद्र सिंह तथा विकास खंड के समस्त ग्राम सचिव बैठक में मौजूद रहे।
टार्च की रोशनी में ली सचिव की बैठक
विकास खंड कार्यालय पर बिलजी चली जाने पर अंधेरा हो गया। जनरेटर व इन्वर्टर की व्यवस्था न होने के कारण बीडीओ को सचिवों की बैठक अंधेरे में लेनी पड़ी। जहां से क्षेत्र के विकास के लिए धन दिया जाता है, वहां अंधेरा पसरा रहा। खंड विकास अधिकारी गर्मी में टोर्च की रोशनी जलाकर सचिवों की बैठक लेनी पड़ी।