राजगढ़, मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को अपरान्ह ट्रेन से कट कर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चुनार चोपन रेल खंड पर लूसा रेलवे स्टेशन से पूर्व दिशा की तरफ नदीहार ग्राम पंचायत के गौशाला के आसपास शादी का सेहरा सजने से पहले ही संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक जयप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ पप्पू श्रीवास्तव पुत्र लल्लन श्रीवास्तव निवासी नदिहार की शादी होने वाली है।आज उसके घर में तेल हल्दी का कार्यक्रम था।दो दिन बाद बिहार राज्य में बारात जाने वाली थी। कैसे और किन परिस्थितियों में उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई।यह चर्चा का विषय बना हुआ है। मृतक का सर धड़ से अलग हो गया था।मौत की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।