Headlines

ताइक्वांडो के 156 खिलाडिय़ों का हुआ बेल्ट प्रमोशन टेस्ट

खिलाडिय़ों को मेडल व नगद पुरुस्कार देकर किया गया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा खिलाडिय़ों का बेल्ट प्रमोशन टेस्ट सम्पन्न हुआ। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अजय प्रताप सिंह ने बताया टेस्ट में लगभग 156 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी की पत्नी प्रो0 डा0 वन्दना द्विवेदी पदेन अध्यक्ष आकांक्षा समिति रही। विशिष्ठ अतिथि महाराष्ट से पधारी पूर्ण कालीन प्रचारिका माधुरी मराठे व जिला क्रीडाधिकारी कर्मवीर यादव ने नेशनल में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को नगद पुरुस्कार व मेडल से सम्मानित किया। खिलाड़ी फैज खान को नेशनल में प्रतिभाग करने हेतु 10 हजार रुपये व सागर दिवाकर आल इण्डिया यूनीर्वसटी गेम्स में प्रतिभाग करने हेतु 10 हजार, पायल को 5 हजार तथा पैदल चाल में पदक प्राप्त करने पर लवी राठौर को रु 3500 रुपये का नगद पुरुस्कार डा0 रजनी सरीन अध्यक्षा जिला ताइक्वाडो एसोसिएशन द्वारा दिये गये। सीनियर वर्ग में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडी पायल को गोल्ड, सागर दिवाकर को सिल्वर, निकता दुबे, रूबी, उपासना, मुस्कान राजपूत, हसिका पाल, रश्किा यादव, रोहिनी कुमारी को कांस्य पदक प्रदान किये गये। जूनियर वर्ग में अंशिका शाक्य को कांस्य पदक दिया गया। सब जूनियर वर्ग में आदिती सिंह को स्वर्ण, शैलजा सिंह, दविक सक्सेना, कृष्णा राठौर को रजत तथा काव्या राठौर, व्योम अग्निीहोत्री व साहिल कुमार को कांस्य पदक से जिला क्रीडाधिकारी कर्मवीर यादव ने सम्मानित किया। केडट वर्ग में सूर्यांशी सिंह, काव्या गंगवार, कृष्णा परिहार को रजत पदक, स्वाती राजपूत, वैष्णवी राजपूत, विक्रांत सिंह राठौर को कांस्य पदक प्रदान किये गये। मुख्य अतिथि प्रो0 डा0 वन्दना द्विवेदी ने कहा कि सभी को अपनी संस्कृति व बड़ों को सम्मान करना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि माधुरी मराठे ने अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला। सभी से अनके द्वारा स्थापित किये गये आदर्शों का अनुसरण करने लिए कहा। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अंजुम दुबे, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप, सचिव अवनीन्द्र कुमार तथा कोषाध्यक्ष लक्ष्मन टंडन, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अजय प्रताप व जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव योगेश शुक्ला ने डा0 रजनी सरीन को जिला ओलंपिक संघ फर्रुखाबाद की चेयरपर्सन मनोनीत होने का पत्र सौंपा।
डा0 रजनी सरीन ने कहा कि प्रदेश, देश तथा विदेश में किसी भी खेल में प्रतिभाग करने के लिए जनपद के खिलाडिय़ों को आवश्यक उपकरण व आर्थिक सहायता उनके द्वारा प्रदान की जायेगी। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अंजय प्रताप सिंह ने प्रत्येक ताइक्वांडो खिलाड़ी से आवाह्न किया कि प्रत्येक खिलाड़ी अपने साथ एक खिलाड़ी को जोड़े, जिससे ताइक्वांडो सीख कर पुरुस्कार के साथ सेल्फ डिफेंस भी कर सके। इस अवसर पर शीश महरोत्रा, आफिया, गुंजा जैन, प्रशिक्षक सुशान्त गुप्ता, अहमद आदि उपस्थित रहे। संचालन अंजुम दुबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *