फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन अखण्ड प्रदेश ने कलेक्टे्रट पहुंचकर डीएम को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में भैरो बाबा मंदिर ग्राम दहेलिया तहसील अमृतपुर में २० जून को किसानों की समस्याओं को लेकर धरना शुरु किया गया था। जिस पर सक्षम अधिकारियों ने पहुंचकर १५ दिन का समय मांग कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था, तभी धरना समाप्त हुआ था। ज्ञापन देकर दर्शाया गया कि किसान, मजदूरों के प्रति विरोधी मानसिकता को रखकर सरकार को बदनाम करने की नियत से एसडीएम अमृतपुर व क्षेत्राधिकारी कार्य कर रहे है। उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाये। गंगापार क्षेत्र में भारी बिजली की कटौती की जाती है, उसे रोका जाये। पांचाल घाट से ढाई घाट नदी के दोनों तरफ बंधा बनवाया जाये और टोपोग्राफी सर्वे रिपोर्ट संगठन को दी जाये। रामगंगा के किनारे बसे ग्रामीणों का कटान होने की संभावना है। पार्कोपाइन लगाया जाये। महमदपुर गढिय़ा में शीबू राम के घर से अलवर शाक्य के घर तक ५० मीटर गली बनवायी जाये, जिससे गंदे नाले के पानी से निजात मिल सके। अमृतपुर तहसील परिसर के आसपास गांव में सडक़ों पर जानवर घूम रहे है उन्हें पकडक़र गौशाला भिजवाया जाये। ग्राम महमदपुर गढिय़ा में लिंक रोड बनवाया जाये। महमदपुर गढिय़ा में देव सिंह के मकान के सामने मिट्टी डलवाकर सडक़ ऊंची करायी जाये। ग्राम राई में अहिवरन बाबा के घर के पास से लिंक रोड सीढ़ेपुर चकरपुर तक बनवाया जाये और अवधेश, बृजमोहन के घर के सामने सडक़ व नाली बनवायी जाये। तीनों नदी, गंगा, रामगंगा के जर्जर पुल को बंद कराकर नये पुल बनवाये जाये। मोहम्मदाबाद निसाई के जेई द्वारा मुकदमा ग्रामीणों पर लिखाया गया उसे समाप्त किया जाये, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंंपा। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे।
भाकियू अखण्ड प्रदेश ने गंगापार की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
