Headlines

भाकियू लोकशक्ति ने सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के मंडल उपाध्यक्ष रागिब हुसैन ने संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर पहुँचकर किसानों की जनसमस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी स्वीन्द्र सिंह को सौंपा। जिसमें कहा कि आवारा पशु किसानों की फसलों को नुकसान एवं रास्ते में चलते समय सडक़ पर अकस्मात आने पर एक्सीडेंट की संभावना रहती है। पुलिया से मछली मंडी से आगे तक जाम की समस्या के चलते लोगों को आने जाने में परेशानी होती है, स्कूलों में मनमानी फीस के चलते एवं महंगी किताबों, यूनिफॉर्म पर अंकुश लगाया जाये, क्योंकि इससे गरीबों पर भारी बोझ पड़ रहा है। कई सालों से दलित किसान की जमीन पर भूमाफिया अवैध कब्जा किए हुए हैं। भारी रकम लेने के बाद भी लेखपाल ने कब्जा नहीं छुड़वाया, इसके अलावा किसान की जमीन पर पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता का कब्जा है, जिसे मुक्त कराया जाये, खुडऩाखार में बंजर पड़ी जमीन को सांठ-गांठ के चलते कब्रिस्तान में दर्ज करवाना आदि मांगें शामिल हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मुनेश श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष सुरजीत पाल, जिला संरक्षक अल्पसंख्यक अतीक अहमद, अल्पसंख्यक तहसील अध्यक्ष नजमुद्दीन, तहसील महासचिव इजहारुद्दीन, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष फाजिल खान, तहसील उपाध्यक्ष आकाश पाल, ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर गिरी, सलमान खान, तहसील सचिव कायमगंज इकरार खान, ब्लॉक अध्यक्ष शमशाबाद सोहान, ब्लॉक अध्यक्ष कायमगंज मोनिस खान, रामभजन राठौर, शिवम् राठौर, मनोज दिवाकर, प्रदीप श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र चतुर्वेदी, बारिश खां, अली अहमद, वीरेंद्र चतुर्वेदी, शिवम् चतुर्वेदी, राकेश गौतम, चंद्रपाल कठेरिया आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *