शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड शमशाबाद के ग्राम पंचायत शरीफपुर छिछनी के मजरा जैतपुर में भारती किसान यूनियन लोक शक्ति ने बैठक कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए ग्राम जैतपुर के किसान भाइयों को जोडक़र विस्तार करते हुए सदस्यता दिलाई और उन्हें उनके परिचय पत्र दिए। इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपू राठौर के अलावा भारती किसान यूनियन लोक शक्ति के साथ भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के अधिकारी, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें ग्राम जैतपुर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैठकर चर्चा की। कई मुद्दों पर दीपू राठौड़ जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उपस्थित सभी किसान भाइयों की समस्याएं सुन आश्वासन दिया। तहसील दिवस में सभी कार्यकर्ताओं के साथ एक ज्ञापन दिया जाएगा। ब्लाक शमशाबाद की 5 ग्राम पंचायतों के साथ-साथ शमशाबाद सी०एचसी तथा थाना सहित अन्य कई समस्याओं के साथ सभी साथियों के साथ तहसील दिवस कायमगंज में ज्ञापन दिया जाएगा।