Headlines

महाकुम्भ में भारती मिश्रा की दो पुस्तकों का हुआ विमोचन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महाकुम्भ में परमारथ निकेतन में हिन्दी साहित्य भारती के अन्तर्गत आयोजित चतुर्थ उपवेशन 14 फरवरी से 16 फरवरी तक चला। राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षिका व महामंत्री हिन्दी साहित्य भारती की दो पुस्तकों का लोकार्पण हुआ। महाकुम्भ में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री रवींद्र शुक्ल, वैज्ञानिक सलाहकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई, ओमप्रकाश पाण्डेय, आई0पी0एस0 एसटीएफ प्रभारी महाराष्ट्र कृष्ण प्रकाश, निदेशक एमिटी यूनिवर्सिटी गुडग़ांव संजय झा, प्राचार्या हंसराज विश्वविद्यालय दिल्ली डा0 रामा शर्मा, विजयलक्ष्मी मध्य प्रदेश, पू0 आईएस राजीव शर्मा, आचार्य देवेन्द्र देव के कमलों से भारती मिश्रा की उपन्यास श्राप व निबन्ध संग्रह नारी अवतरण से उद्धार तक का लोकार्पण किया गया। अकादमिक सत्र भारतीय ज्ञान परम्परा तथा कुम्भ एवम् धर्म बनाम पंध कार्यक्रम का संचालन फर्रुखाबाद की भारती मिश्रा ने किया। इस मौके पर कवि गजेंद्र, आचार्य दिलीप, परमारथ निकेतन कनाडा से वैभव, बलदाऊ राम साहू, डा0 अनिल शर्मा, डा0 सन्तोष, मंजू पाण्डेय उदिता, सौरभ शर्मा, हिमाद्रि मिश्रा, डा0 चन्द्रभान, चैतन्य चेतन, डा0 प्रभात अवस्थी, अमरनाथ दुबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *